नयी दिल्ली : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को शेल्टर होम में प्रताड़ित 44 लड़कियों के पुनर्वास की योजना बनाने और चार सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने बालिका गृह में प्रताड़ना का शिकार हुई 44 लड़कियों के पुनर्वास की योजना बनाने का निर्देश टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को दिया. अदालत ने कहा कि शेल्टर होम की 44 लड़कियों के पुनर्वास की योजना बनाने के साथ रिपोर्ट अदालत को सौंपे. मामले की सुनवाई अब चार हफ्ते के बाद होगी. मालूम हो कि टाटा इस्टीच्यूट सोशल साइंसेज ने मुजफफरपुर कांड का पर्दाफाश किया था.