मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुरके सिवाइपट्टी थाना क्षेत्रकी रानीखैरा पंचायत अंतर्गत शीतलपट्टी गांव की बागमती की उपधारा में दोपहर 12 बजे मे स्नान करने गये एक ही परिवार के पांच सदस्य (मां-बच्चे) एक साथ डूब गये. डूबते देख नदी उस पार के लोगों ने शोर मचाया. शोर की आवाज सुनते ही ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों के प्रयास से मां रीना देवी व बेटी राधा कुमारी (8 साल ) को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया. जबकि, ज्योति कुमारी (12) , राजकुमार (10) व तीन माह का दुधमुंहा बच्चा अर्जुन कुमार नदी में ही डूब गया.
ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है. गोताखोर बुलाने की मांग की गयी है. घटनास्थल पर सिवाइपट्टी पुलिस पहुंच चुकी है. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बच्चों के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं.