मुजफ्फरपुर : अहियापुर के बैरिया स्थित गाय के खटाल में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली के महुआ के फुलवरिया गांव निवासी नंदलाल पासवान के पुत्र संजीव कुमार (30) के रूप में की गयी.
मृतक के पत्नी अनीता देवी ने अहियापुर पुलिस को बताया कि छह माह से अहियापुर के राहुल नगर रोड नंबर 5 सूजी मिल के पीछे महेश सिंह के घर गाय के खटाल में मजदूरी करते थे. सुबह में पानी लेने चापाकल पर गये. वहीं पर करंट लगने से गिर कर बेहोश हो गये. मालिक संजीव को उठा कर एसकेएमसीएच ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.