मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बच्चों के बीमार होने और मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. हालांकि कम जरूर हुआ है. शनिवार को चमकी बुखार से एक और बच्ची की जान चली गयी, जबकि दो बच्चों को भर्ती किया गया. एसकेएमसीएच में मोतिहारी के तिलकोलिया की छह वर्षीय मुस्कान कुमारी ने दम तोड़ दिया.
वह पिछले दस दिनों से पीआईसीयू में भर्ती थी. इधर, एसकेएमसीएच में दो नये मरीज भर्ती हुए हैं. इसकी पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने चमकी बुखार से की है. हालांकि, जिला प्रशासन व एसकेएमसीएच प्रशासन ने चमकी बुखार से बच्चे के भर्ती नहीं होने की सूचना दी है. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि दिल्ली से शिशु रोग विशेषज्ञों की टीम आने के बाद चमकी बच्चों के इलाज में सुविधा हुई है. पीआईसीयू में भर्ती पांच बच्चों की हालत गंभीर है. चमकी बुखार से अबतक 194 बच्चों की जान जा चुकी है, जबकि 651 मामले सामने आ चुके हैं.