मुजफ्फरपुर : तार टूटने व अन्य फॉल्ट को लेकर टाउन थ्री फीडर से जुड़े ग्रामीण इलाके तुर्की, मनियारी, केरमा आदि इलाकों में दिन में करीब चार घंटे बिजली गुल रही.
मिली जानकारी के मुताबिक छितरौली में तार टूटने व अन्य जगह फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो गयी. ग्रामीण फीडर की काफी लंबा है ऐसे में फॉल्ट ढूढ़ने में अधिक समय लगा. इस फीडर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की माने तो सप्ताह से तीन से चार दिन इस तरह बिजली प्रभावित रहती है. इस फीडर में कई जगह तार की स्थिति बहुत ही जर्जर है जिसे बदलने की जरूरत है. दिन में चार घंटे बिजली बंद थी वहीं शाम को अचानक कुछ फॉल्ट के कारण करीब एक घंटे बिजली बंद रही.
मामले में पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता छबिंद्र कुमार ने बताया फीडर से जुड़े इलाकों में तार बदलने का काम चल रहा है, जल्द ही उपभोक्ता को इस समस्या से निजात मिलेगी.