मीनापुर (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में चिमनी मालिक जगदीश साह के पुत्र अजय कुमार को 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. सोमवार की सुबह पौने आठ बजे अपराधियों ने चाय की दुकान पर अजय को तीन गोली मारी. स्थानीय लोगों के सहयोग से अजय को आइटी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
अजय कुमार तीन भाई हैं. वे दूसरे नंबर पर थे. बताया जाता है कि अजय को गांव के ही एक व्यक्ति चाय पिलाने शनिचरा स्थान स्थित एक दुकान पर ले गया. दुकानदार को चाय बनाने का ऑर्डर दिया. इसी बीच बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आ धमके. एक ने अजय का नाम पूछा. बगल में बैठे आदमी ने इशारा करते हुए कहा कि यही अजय है.