मुजफ्फरपुर : कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर पश्चिमी गांव के भोरहा टोला में एक सनकी युवक ने अपनी मां और चाची की गड़ासे से काट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है. वारदात के बाद भाग रहे आरोपित छोटू सहनी को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में मां सावित्री देवी (55 वर्ष) और चाची भुतनी देवी (60 वर्ष) की गड़ासे से काट कर हत्या की बात स्वीकार की है.
Advertisement
कटरा में सनकी ने गड़ासे से मां-चाची काे काट डाला
मुजफ्फरपुर : कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर पश्चिमी गांव के भोरहा टोला में एक सनकी युवक ने अपनी मां और चाची की गड़ासे से काट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है. वारदात के बाद भाग रहे आरोपित छोटू सहनी को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी […]
स्थानीय मुखिया भोगेंद्र सहनी ने बताया कि छोटू सहनी अपने दरवाजे पर पशु के लिए गड़ासे से चारा काट रहा था. उसकी मां व चाची अपने- अपने घर के अंदर सो रहीं थीं. इसी दौरान उसने दोनों पर गड़ासे से ताबड़तोड़ वार करके दोनों की हत्या कर दी.
बताया जाता है कि हत्या करने के बाद भाग रहे आरोपित युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और हाथ- पैर बांध पिटाई की. डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने खून लगे गड़ासे को भी जब्त किया है. देर शाम पुलिस ने दोनों मृत महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक घटना की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. कटरा सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल व थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार आरोपित से लगातार पूछताछ कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement