मुजफ्फरपुर : एमआइटी 33 केवी लाइन ओवरलोड होने पर एमआइटी व सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े फीडर शाम में 7 से 11 बजे तक एक-एक घंटे के रोटेशन पर चलेगा. दोनों पीएसएस का एमआइटी फीडर पर अधिकतम लोड 27 मेगावाट है. ऐसे में दोनों पीएसएस आठ फीडर एक साथ नहीं चल सकते हैं. 23 मेगावाट तक लोड होने पर रोटेशन नहीं होगा. लेकिन, जैसे लोड 23 मेगावाट से ऊपर जायेगा, तो एक दो फीडर को रोटेशन पर डाला जायेगा.
समस्या से निबटने के लिए बिजली कंपनी ने सुधा डेयरी की ओर से एमआइटी पीएसएस तक तीन किमी नये लाइन को बनाने का काम शुरू कर दिया है.
23 मेगावाट से अधिक लोड
शाम के समय 7 से 11 बजे के बीच 23 मेगावाट से अधिक लोड होने पर एमआइटी, बैरिया, दामोदरपुर, ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर, कालीमंदिर, टीवी सेंटर व गरीबस्थान फीडर से जुड़े इलाकों में एक-एक घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति होगी. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि एमआइटी 33 केवी लाइन से एमआइटी व सिकंदरपुर दो पीएसएस को बिजली मिलती है.
पिक आवर में करीब 27 मेगावाट तक पहुंच जाता है और लोड बढ़ने पर डिस्क ब्लास्ट, जंफर कटने, तार टूटने आदि फॉल्ट हो जाते है. इस कारण दोनों पीएसएस की काफी देर बिजली बंद होती है. ऐसे में 23 मेगावाट से लोड बढ़ने पर कुछ देर के लिए लोडशेडिंग की जायेगी. एमआइटी के लिए नये लाइन का काम शुरू कर दिया गया है, तीन दिनों के भीतर शहर में करीब दो दर्जन डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी गयी है.
बैरिया फीडर से जुड़े मोहल्ले में आठ घंटे बिजली गुल
रविवार की अहले सुबह हुई बारिश में 11 केवी बैरिया फीडर की बिजली पेड़ गिरने व डिस्क पंक्चर होने के कारण दो बार ब्रेक डाउन हुआ, इस कारण फीडर से जुड़े इलाकों में करीब आठ घंटे बिजली गुल रही. ऐसे में बैरिया, कोल्हुआ, कोल्हुआ पैगंबरपुर, दामोदरपुर रोड, राहुल नगर, सुभाष नगर, पठान टोली, कृष्ण मोहन नगर, बैरिया गोलंबर आदि सुबह से दोपहर तक बिजली व पानी के संकट की स्थिति रही.
वहीं बैरिया इलाके लोगों का कहना था पिछले करीब एक सप्ताह से उनके क्षेत्र में 24 घंटे में से महज 12 से 14 घंटे बिजली रहती है. वह भी किस्तों में, एक घंटे पर आती जाती रहती है. रात के समय तो तीन से पांच घंटे लगातार बिजली गुल हो जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह में बारिश के बाद बैरिया 11 केवी लाइन पर पेड़ गिर गया जिसे करीब हटाकर 11 बजे बिजली चालू हुई और कुछ ही देर बाद डिस्क ब्लास्ट हो गया.
इसके बाद करीब तीन बजे बिजली चालू हुई. वहीं गोबरसही, मझौलिया, सर गणेशदत्त नगर, बीबीगंज, सर्वोदय नगर आदि इलाकों में भी दो से तीन घंटे लोकल फॉल्ट को लेकर बिजली गुल रही. इधर ग्रामीण क्षेत्र में 33 केवी मड़वन व 11 केवी मीनापुर फीडर की बिजली सुबह बारिश के दौरान बंद हुई जो शाम को तीन चार बजे जाकर चालू हुई. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट की स्थिति रही.
