21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह में 45 हत्या और लूट की 77 घटनाएं, चार हजार गिरफ्तारी

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने इस साल जनवरी से अप्रैल तक 45 लोगों की हत्या कर दी. अपराधियों ने लूट की 77 और डकैती की 14 घटनाओं को अंजाम दिया. 24 महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी अपराध की जघन्य घटनाओं ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया. पुलिस मुख्यालय से […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने इस साल जनवरी से अप्रैल तक 45 लोगों की हत्या कर दी. अपराधियों ने लूट की 77 और डकैती की 14 घटनाओं को अंजाम दिया. 24 महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी अपराध की जघन्य घटनाओं ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया.

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, अपराधियों ने जिले में चार माह में 4638 आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस कार्रवाई में इस चार माह में 3925 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पुलिस के दबाव में 463 आरोपितों ने पुलिस व न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद भी आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. आखिर इतनी बड़ी संख्या में अपराधी आ कहां से रहे हैं. जिले में डकैती की घटना को अंजाम देने वाला कच्छा बनियान गिरोह सारण इलाके का बताया जाता है. छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने में कटिहार के कोढ़ा गिरोह का हाथ बताया जाता है.
पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, चार माह में 45 लोगों की हत्या कर दी गयी. लूट की 77 व डकैती की 14 घटनाएं घटीं. चोरी व गृह भेदन की 907 घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया. उत्पाद अधिनियम के तहत 766 व मादक पदार्थ के मामले में सात केस पुलिस थाने में दर्ज किये गये. इसी तरह महिला उत्पीड़न के 30 व अपहरण की 256 घटनाएं घटी.
पुलिस थानों में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी और गंभीर घटनाओं के साथ ही छोटी – बड़ी विभिन्न प्रकार की 4638 घटित घटनाओं में जिले के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजती रही और अपराधी भी घटनाओं को अंजाम देते रहे.
30 महिला उत्पीड़न
907 चोरी व गृह भेदन
256 अपहरण
77 लूट
14 डकैती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें