मुजफ्फरपुर : जम्मू कश्मीर की पुलिस हत्याकांड के आरोपित की तलाश में रविवार को शहर पहुंची. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित कलमबाग चौक के सौरभ कुमार उर्फ चंदन की तलाश है. जम्मू के नागरोटा थाने के जमादार करतार सिंह ने काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो सुजाउद्दीन को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद जमादार अजीत वर्मा के साथ कलमबाग चौक पहुंच आरोपित के नाम-पते का सत्यापन किया. लेकिन, देर शाम तक सफलता हासिल नहीं हो सकी.
जम्मू पुलिस के जमादार करतार सिंह ने बताया कि चार माह पूर्व नागरोटा थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गयी थी. इसमें पुलिस ने दो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी. मामले में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के सौरभ कुमार उर्फ चंदन वहां से भाग गया था. घटना के समय सभी जम्मू में रहकर किसी निजी कंपनी में कार्य करते थे.
