17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तत्कालीन जेल अधीक्षक पर दो आरोप साबित

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के तत्कालीन व पूर्णिया सेंट्रल जेल के अधीक्षक जीतेंद्र कुमार के खिलाफ चल रही विभागीय जांच पूरी हो गयी है. इस संबंधमें कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के संयुक्त सचिव सह निदेशक (प्र.) दीवान जाफर हुसैन खां ने राज्यपाल की अनुमति से संकल्प जारी किया है. 11 मामलों […]

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के तत्कालीन व पूर्णिया सेंट्रल जेल के अधीक्षक जीतेंद्र कुमार के खिलाफ चल रही विभागीय जांच पूरी हो गयी है. इस संबंधमें कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के संयुक्त सचिव सह निदेशक (प्र.) दीवान जाफर हुसैन खां ने राज्यपाल की अनुमति से संकल्प जारी किया है.

  • 11 मामलों में चल रही थी जांच, दोषी पाये जाने के बाद दो वेतन वृद्धि पर लगी रोक
  • वर्तमान में जितेंद्र कुमार पूर्णिया सेंट्रल जेल के हैं जेल अधीक्षक
जीतेंद्र कुमार के खिलाफ 11 में से दो में आरोप सही पाया गया. वहीं, तीन में आशिंक रूप से दोषी पाये गये हैं. साथ ही छह में लगे आरोप अप्रमाणित साबित हुए. इस बाबत खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के तत्कालीन जेल अधीक्षक जीतेंद्र कुमार के दो वेतन वृद्धि पर संचयात्मक प्रभाव से रोक लगा दी है.
जारी संकल्प पत्र के अनुसार, जीतेंद्र कुमार शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर सम्प्रति अधीक्षक केंद्रीय कारा पूर्णिया के खिलाफ उनके विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में पदस्थापन अवधि में दवा क्रय करने में वित्तीय अनियमितता बरतने व शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में पदस्थापन के दौरान डीएम, मुजफ्फरपुर ने उनके खिलाफ कार्य में लापरवाही व विभागीय प्रावधानों का उल्लंघन करने के प्रतिवेदित आरोपों के खिलाफ जांच की थी. करीब नौ अन्य आरोपों की जांच करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें