मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच परिसर में नाले के ऊपर बने होटल में खाना खा रहे दादी-पोता समेत तीन लोग स्लैब टूटने से गंदे नाले में गिर गये. उनके नाले में गिरते ही अफरातफरी मच गयी. मरीज के परिजनों ने गंदे नाले में गिरे सभी को बाहर निकाला. इसकी जानकारी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही को मरीज के परिजनों ने दी.
खाना खाने के लिए बैठे थे मरीज के परिजन : सोमवार की दोपहर गायनिक इमरजेंसी के पीछे नाले पर होटल चलाया जा रहा था. मेडिसिन ओपीडी में डॉक्टर से दिखाने के बाद हथौड़ी के ताराजीवर के देवेंद्र मिस्त्री की पत्नी निरंजन देवी अपने छह वर्षीय पोता व समधन कांति देवी के साथ होटल में खाना खाना गयी थी. होटल मालिक ने सभी को खाने की थाली टेबल पर रखा ही था कि अचानक स्लैब टूट गया. स्लैब टूटते ही सभी नाली के नीचे चले गये. स्लैब महिला के ऊपर आ गया. शाेर होने के बाद आसपास के दुकान में मौजूद मरीज के परिजन दौड़. बांस के सहारे स्लैब को हटाया गया. इसके बाद सभी को बाहर निकाला.
अतिक्रमण से घिरा है अस्पताल परिसर
एसकेएमसीएच की पुलिस चौकी से लेकर बर्न वार्ड तक अतिक्रमण कर होटल व नास्ते की दुकान किया गया है. इन दुकानों में मरीज के परिजन खाना व गर्म पानी लेते हैं. कई बार पुलिस अतिक्रमण हटायी. सुबह में अतिक्रमण हटने के बाद शाम को फिर अतिक्रमण कर लिया जाता है. अधीक्षक ने बताया कि परिसर में लगे अतिक्रमण के लिए बार-बार पुलिस को सूचना दी जाती है, लेकिन अबतक पूरी तरह से अतिक्रमण खाली नहीं कराया गया.