पटना / मुजफ्फरपुर : बिहार में ‘चमकी’ बुखार से मरनेवाले बच्चों की संख्या बुधवार को बढ़कर 128 हो गयी. वहीं, लू की चपेट में आने से मारनेवालों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक, चमकी बुखार एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) को कहा जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारी संख्या में पीड़ित बच्चों के साथ अभिभावकइन दोनों अस्पतालों में पहुंचरहेहै, जहांअभिभावकोंकी ओर सेअस्पताल में ओआरएस समेत अन्य सुविधाओंकीकमीकीबातबतायीजारही है. बुधवार को एईएस से मरनेवालों की संख्या 112 से बढ़ कर 128 हो गयी है.
Bihar Integrated Disease Surveillance Programme (IDSP): Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) is 128 in Bihar. pic.twitter.com/xKDwUv6UFA
— ANI (@ANI) June 19, 2019
Bihar: People who have come with their children at Sri Krishna Medical College and Hospital (SKMCH) in Muzaffarpur say that their children are suffering from fever and allege that they're not being admitted at the hospital. They also allege that no ORS was ever given to them. pic.twitter.com/Ov3TxDGpxj
— ANI (@ANI) June 19, 2019
मौसम विभाग के पटना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 2009 के बाद के पिछले 10 वर्षों के रिकॉर्ड को पार कर गया था. बिहार के अन्य जिलों गया, भागलपुर और पूर्णिया में सोमवार को अधिकतम तापमान क्रमश: 42.0 डिग्री सेल्सियस, 40.0 डिग्री सेल्सियस और 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गया, भागलपुर और पूर्णिया में सोमवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.6 डिग्री सेल्सियस, 26.7 डिग्री सेल्सियस और 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में पटना में लू जारी रहने, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिले में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने की संभावना जतायी है.