मुजफ्फरपुर : वर्ल्ड कप सीरिज में रविवार को भारत पाक मैच का गजब का क्रेज रहा. लोग दोपहर में मैच शुरू होने के साथ ही टीवी से चिपक गए. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने क्रिकेट का जम कर लुत्फ लिया. भारत की बैटिंग के समय बारिश के कारण जब खेल बाधित हुआ, तो क्रिकेट प्रेमियों को आशंका थी कि कहीं यह मैच बारिश की भेंट न चढ़ जाए, हालांकि मैच होने के साथ लोगों ने राहत की सांस ली
Advertisement
भारत-पाक मैच : सड़कों पर रहा सन्नाटा, टीवी से चिपके रहे लोग
मुजफ्फरपुर : वर्ल्ड कप सीरिज में रविवार को भारत पाक मैच का गजब का क्रेज रहा. लोग दोपहर में मैच शुरू होने के साथ ही टीवी से चिपक गए. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने क्रिकेट का जम कर लुत्फ लिया. भारत की बैटिंग के समय […]
. काफी अर्से के बाद क्रिकेट की दीवानगी शहर में एक बार फिर दिखी. जब रोहित शर्मा का बल्ला चला तो लोगों ने तालियां बजा कर अपनी खुशियां दिखायी. प्रत्येक चौके व छक्के पर जम कर ताली बज रही थी. तेज गर्मी के बावजूद कई दुकानों में लोग मैच का आनंद ले रहे थे. मुहल्ले में हर घर से टीवी की तेज आवाज सड़क पर आ रही थी. तालियां व शोर बता रहे थे कि लोग भारतीय बैटिंग देख उत्साहित हैं.
दूसरे इनिंग में बाबर आजम के आऊट होने तक खामोशी पसरी रही, लेकिन जैसे ही कुलदीप के बॉल पर उसका विकेट गिरा, तालियों से लोगों ने स्वागत किया. इसके बाद तो विकटों की झड़ी लग गयी. जैसे-जैसे विकेट गिरता, लोग जोर का शोर मचाते. शहर के सरैयागंज व मोतीझील बाजार के कई दुकानों के बाहर टीवी देखने के लिए लोगों की भीड़ जमी थी. पाकिस्तान के एक-एक विकेट पर जम कर शोर. लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement