मुजफ्फरपुर : क्राइम कंट्रोल में विफल अहियापुर के 10 पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. दो दारोगा व तीन जमादार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, तीन दारोगा व दो जमादार को लाइन हाजिर की सजा दी गयी है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के अनुशंसा पर एसएसपी मनोज कुमार ने यह कार्रवाई की है.
मामले को लेकर बताया जाता है कि बीते बुधवार को शेखपुर ओम बिल्डिंग के समीप बंधन बैंक के कर्मी को लूट के दौरान गोली मार दी गयी थी. इसके बाद सिटी एसपी ने अहियापुर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा की गयी लापरवाही की समीक्षा की गयी. इसके आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. सिटी एसपी ने निलंबन व लाइन हाजिर किये जाने के कारण के बारे में बताया है कि सभी पुलिस पदाधिकारी का विशेष गश्ती दल में प्रतिनियुक्ति, गश्ती के लिए आदेश दिये जाने के बावजूद इनकार करना, ठोस एंव कारगर गश्ती नहीं करना, संपत्ति मूलक कांडों में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करना, कांडों के निष्पादन में दिलचस्पी नहीं लेना शामिल है.
इनको किया गया निलंबित :
दारोगा संतोष कुमार, दारोगा विजय कुमार सिन्हा, जमादार गजेंद्र कुमार, जमादार प्रफुल्ल कुमार प्रभाकर, जमादार नागेश्वर मंडल
ये हुए लाइन हाजिर :
दारोगा अशोक कुमार सिंह, दारोगा गिरिजानंद पाठक, दारोगा सुरेश मिश्रा, जमादार चंद्रिका दास व जमादार शशिभूषण झा शामिल है.