मुजफ्फरपुर : मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है. अगले तीन दिनों में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. फिलहाल कड़ी धूप व चिपचिपाहट वाली गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में बादलों की लुका-छिपी के बीच बारिश के आसार बन रहे हैं.
सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ कर 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रविवार को देर शाम धूल भरी आंधी से मौसम कुछ ठंडा हुआ, लेकिन दिन में धूप में निकलने पर जलन महसूस हो रही थी. धूप की तल्खी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोपहर में सड़कें सुनसान हो जाती हैं. वैसे केरल में तेज बारिश के साथ मॉनसून की एंट्री होने से काफी उम्मीद जगी है. हालांकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत में मॉनसून आने का इंतजार करना पड़ेगा.