29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालजी लेन में फायरिंग गोली लगने से दो जख्मी

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के गोपलजी लेन में रविवार की शाम आभूषण कारोबारी व रेलिंग मिस्त्री के बीच हुए विवाद के बाद फायरिंग में गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गये. रेलिंग ठेकेदार को बायी साइड पेट व थाई में और दवा दुकान के स्टाफ को कंधे में गोली लगी है. मारपीट के […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के गोपलजी लेन में रविवार की शाम आभूषण कारोबारी व रेलिंग मिस्त्री के बीच हुए विवाद के बाद फायरिंग में गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गये. रेलिंग ठेकेदार को बायी साइड पेट व थाई में और दवा दुकान के स्टाफ को कंधे में गोली लगी है. मारपीट के दौरान आभूषण कारोबारी मनीष कुमार व उनके पिता रवींद्र कुमार का भी सिर फट गया.

पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना के जगौलिया निवासी रेलिंग ठेकेदार बिलाल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी दवा दुकान के स्टाफ सीताराम साह का मां जानकी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व नगर डीएसपी ने मौके पर छानबीन की.
पुलिस ने आभूषण कारोबारी को हिरासत में लिया है. उसकी पिस्टल जब्त की गयी है. जख्मी रेलिंग ठेकेदार ने भी मेडिकल ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने दो क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद की है, जो मजदूर की बतायी जा रही है.
अश्लील गाना बजाने का विरोध किया, तो आदमी बुला शुरू कर दी फायरिंग . आभूषण कारोबारी ने बताया कि न्यू मार्केट गोपलजी लेन में उनका रवींद्र कुमार नरेंद्र कुमार न्यू ज्वेलर्स नाम से साेने-चांदी की होलसेल दुकान है. रविवार को उनके घर पर तीन मिस्त्री रेलिंग बनाने के लिए पहुंचे थे.
एक मिस्त्री ने उनके घर में एक बच्ची से पानी मांगा. उनका लड़का पानी लेकर देने गया, तो पीने से मना कर दिया. इसके बाद वे लोग मोबाइल पर अश्लील गाना बजाने लगे. इसका विरोध किया, तो उसके फोन करने पर दो बाइक पर उसके चार साथी आ गये.
पिस्टल निकाल उन पर फायरिंग करनी चाही, तो वे पिस्टल पकड़ लिये. उसके दूसरे साथी ने मारपीट शुरू कर दी. उनके पिताजी रवींद्र प्रसाद गुप्ता बचाने आये तो उन पर भी फायरिंग की गयी. बदमाशों ने रॉड से मारकर दोनों का सिर फोड़ दिया. दुकानदारों को जुटता देख उनके गले से छह भर की सोने की चेन छीनकर सभी फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी दौरान धोबिया गली के श्रीकृष्णा इंटरप्राइजेज के स्टाफ को गोली लग गयी.
रेलिंग मापी में कमी नहीं की, तो मारपीट
कर घर से निकाला, पीछे से मार दी गोली
गोलीबारी में जख्मी स्टील रेलिंग ठेकेदार ने बताया कि वे पुलिस लाइन के स्टील दुकानदार चिंटू जी के कहने पर अपने भाई सैफ अली, राजा, आजाद व आमिर के साथ गोपालजी लेन में मनीष जी के यहां काम करने आये थे. दोपहर से काम के दौरान ही गाली-गलौज शुरू कर दी. शाम में काम समाप्त हुआ, तो उसने रेलिंग की नापी की तो 21 फुट हुआ.
लेकिन, आभूषण दुकानदार 17 फुट ही कह रहा था. इसका उसने विरोध किया तो गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया. बाहर निकलते ही उसके ऊपर रॉड से हमला बोल दिया. उसके साथी ने उसे पकड़ा तो उसने भी एक-दो रॉड मारा. इस बीच कारोबारी ने पीछे से उसके ऊपर गोली चला दी. उसको दो गोली लगी है.
रेलिंग के काम के दौरान मारपीट की घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि दो लोगों को गोली लगी है. दोनों पक्षों का बयान नहीं हो पाया है. अनुसंधान जारी है. जल्द ही मामला स्पष्ट हो जायेगा.
नीरज कुमार सिंह, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें