ePaper

चमकी के दो मरीज भर्ती एक में एइएस की पुष्टि

31 May, 2019 3:11 am
विज्ञापन
चमकी के दो मरीज भर्ती एक में एइएस की पुष्टि

दस बच्चों की रिपोर्टिंग स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह दो बच्चों को बेहोशी के हालत में लाया गया. डॉक्टर ने दोनों बच्चों को पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया. इनमें अहियापुर के मुस्तफापुर गांव के विनोद मांझी का एक वर्षीय पुत्र नितेश कुमार व गायघाट के […]

विज्ञापन

दस बच्चों की रिपोर्टिंग स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह दो बच्चों को बेहोशी के हालत में लाया गया. डॉक्टर ने दोनों बच्चों को पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया. इनमें अहियापुर के मुस्तफापुर गांव के विनोद मांझी का एक वर्षीय पुत्र नितेश कुमार व गायघाट के बेला पचगछिया के सुरेंद्र राय की छह वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी शामिल है.

नितेश की मां राजकुमारी देवी ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब रात दो बजे उसे बुखार लगा था. सुबह में चमकी होने लगी. मुंह से झाग निकल रहा था. जगने के बावजूद आंख नहीं खोल रहा था. इसके बाद सीधे अस्पताल लेकर आये. शिवानी की मां रीता देवी ने बताया कि सुबह में उठने के बाद वह आंख नहीं खोल रहा थी. वह बेहोश थी और मुंह से झाग निकल रहा था.

इसके बाद उसे अस्पताल लेकर आये. इमरजेंसी में डॉक्टर ने देखने के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. देर शाम जांच में एइएस की पुष्टि की गयी है. पीआईसीयू वार्ड में जनवरी से अबतक भर्ती बच्चों में दस बच्चों की रिपोर्टिंग स्वास्थ्य विभाग को की गयी है.

इनमें से दो बच्चे की मौत हो गयी. वहीं एक बच्चे में जेई पॉजीटिव था. अन्य बच्चे एइएस से पीड़ित थे. जिले के पांच बच्चों में एइएस की बीमारी पायी गयी थी और एक बच्चे में जेई था. सीतामढ़ी के दो बच्चों, शिवहर का एक बच्चा, पूर्वी चंपारण का एक बच्चा अज्ञात एइएस से पीड़ित था.सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar