मुजफ्फरपुर : निगम अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी के कारण बाधित हो रहे विकास कार्यों की मिली शिकायत के बाद मंत्री सुरेश शर्मा ने बुधवार को नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त को तलब किया. दोनों अधिकारियों के साथ सुबह-सुबह मीटिंग कर आपसी तालमेल स्थापित कर काम करने को कहा है. मंत्री ने बताया कि नगर आयुक्त को समझा दिया गया है कि उन्हें अपने कनीय अधिकारियों की मान-सम्मान का ख्याल रखते हुए काम करें. जिन्हें जो जिम्मेदारी मिली है.
उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें. पंद्रह दिनों के भीतर जो अधिकारी बेहतर परफॉरमेंस नहीं देंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. तबादले तक की कार्रवाई की जा सकती है. इसलिए स्पष्ट रूप से समझा दिया गया है कि बिना कोई राजनीति में पड़े निगम के प्रशासनिक व विकास कार्यों को निपटाये. जानकारी हो कि पिछले चार माह पहले निगम में तीन उप व एक अपर नगर आयुक्त की तैनाती सरकार से की गयी, लेकिन इन चारों अधिकारियों को निगम में सहयोग नहीं मिलने के कारण जो काम होना चाहिए. वह नहीं हो पाया है.