मुजफ्फरपुर : राजभवन ने बीआरए बिहार विवि के चार अधिकारियों को हटा दिया है. इनमें परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण, सीसीडीसी डॉ विजय कुमार, इंसपेक्टर ऑफ कॉलेज डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ रजनीश गुप्ता शामिल हैं. कुलाधिपति सह राज्यपाल के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है. राजभवन सचिवालय की ओर से शाम तक चारों पदों पर नये अधिकारियों की तैनाती का आदेश भी जारी कर दिया गया. नये आदेश के तहत संस्कृत पीजी डिपार्टमेंट के डॉ मनोज कुमार को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. वहीं, आरडीएस कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट की डॉ अमिता शर्मा सीसीडीसी होंगी.
Advertisement
परीक्षा नियंत्रक सहित चार अफसरों को हटाया
मुजफ्फरपुर : राजभवन ने बीआरए बिहार विवि के चार अधिकारियों को हटा दिया है. इनमें परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण, सीसीडीसी डॉ विजय कुमार, इंसपेक्टर ऑफ कॉलेज डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ रजनीश गुप्ता शामिल हैं. कुलाधिपति सह राज्यपाल के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है. राजभवन सचिवालय की ओर से शाम […]
इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (साइंस) पीजी बॉटनी विभाग के प्रो मो नसीम व इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (आर्ट्स व कॉमर्स) एलएस कॉलेज हिंदीविभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार को नियुक्त किया गया है. राजभवन में कुलाधिपति ने बुधवार को बीआरए बिहार विवि के कार्यों की समीक्षा की. इसके लिए कुलपति, प्रतिकुलपति व कुलसचिव सहित सभी अधिकारियों को बुलाया गया था. कुलाधिपति ने परीक्षा, रिजल्ट व डिग्री के साथ ही एकेडमिक कैलेंडर, कॉलेजों के निरीक्षण, यूएमआइएस, डिजिटाइजेशन व नैक मूल्यांकन सहित अन्य मामलों की समीक्षा की.
चार अधिकारियों के काम पर असंतोष व्यक्त करते हुए कुलाधिपति ने इन्हें हटाने का आदेश दिया. कुलाधिपति ने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. कुलपति की ओर से भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर नये अधिकारियों की नियुक्ति कर हुए ज्वॉइंट सेक्रेटरी विजय कुमार ने कुलपति को पत्र भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement