मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के जीरोमाइल चौक से सोमवार की शाम बाइक सवार दो युवक एक दंपती से 14 माह के पुत्र को गोद से छीन कर फरार हो गये. शोर मचाने बावजूद वे दोनों दरभंगा की ओर बाइक से फरार हो गये. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला, तो कंपाउंडर दंपति ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित कंपाउंडर अजीत कुमार पूर्वी चंपारण के मधुबन थानाक्षेत्र के दुलमा गोसाईपुर गांव निवासी हैं. थानाक्षेत्र के सहवाजपुर गांव में किराये के मकान में रहते हैं. शहर में एक निजी क्लिनिक में कंपाउंडर का काम करते हैं. सोमवार की शाम पत्नी के साथ बच्चे को डॉक्टर से दिखाने गये थे. शाम में पत्नी चार साल के पुत्र के साथ सब्जी लेने जीरोमाइल सब्जी मंडी में चली गयी.
14 माह के बच्चे को लेकर वे सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक अचानक पास में आये और बच्चे को गोद से छीन कर दरभंगा की आेर भाग गये. काफी दूर तक बाइक सवार युवकों का पीछा भी किया, लेकिन वे भाग निकले. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.