13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात निकलने से पहले दूल्हा पहुंचा वोट करने

मोतीपुर : पहले मतदान, फिर बरात. कुछ ऐसे ही विचार लिए मतदान केंद्र संख्या 19 पर दूल्हे की पोशाक में एक युवक अपनी मां के साथ मतदान केंद्र पहुंचा. उसकी पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के लखनसेन निवासी भिखारी सिह उर्फ डुग्गी सिंह के पुत्र दीपू सिंह के रूप में हुई. दीपू की रविवार को ही […]

मोतीपुर : पहले मतदान, फिर बरात. कुछ ऐसे ही विचार लिए मतदान केंद्र संख्या 19 पर दूल्हे की पोशाक में एक युवक अपनी मां के साथ मतदान केंद्र पहुंचा. उसकी पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के लखनसेन निवासी भिखारी सिह उर्फ डुग्गी सिंह के पुत्र दीपू सिंह के रूप में हुई. दीपू की रविवार को ही शादी थी. दूल्हे की वेश में मतदान करने पहुंचा युवक अन्य मतदाताओं के बीच कौतूहल का विषय था.
दीपू ने बताया कि पहली बार मतदान करने का अधिकार मिला है. इसलिए बारात बाद में सजेगा. इधर, सांढा निवासी आदित्य शाही उर्फ भोला शाही ने मतदान के लिए अपनी मां का श्राद्ध कार्यक्रम थोड़ी देर के लिए रोक दिया. वह मतदान केंद्र संख्या 168 नवयुवक पर्षद पुस्तकालय पहुंच मतदान किया.
शादी से पहले दुल्हन ने डाला वोट
सरैया : मतदान केंद्र संख्या 234 उमवि ऐमा में रविवार को सिंदूरदान से पहले मतदान करने को लेकर चर्चा का विषय बना रहा. पोखरैरा पंचायत के गिद्धा निवासी नंदू पासवान की सबसे बड़ी पुत्री खुशबू कुमारी (19) ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में मां व बहन के साथ आकर सिंदूरदान से पहले मतदान किया.
खुशबू के जज्बे को मतदान अधिकारी से लेकर मौके पर उपस्थित वोटरों ने खूब सराहा. वहीं, खुशबू की छोटी बहन सुमन (18) ने भी पहली बार मतदान किया.परिजनों ने बताया कि खुशबू की शादी रविवार को वैशाली थाना क्षेत्र के मदरणा कल्याणपुर निवासी दिनेश पासवान के पुत्र रवि कुमार से होनी है.
पहले किया मतदान,फिर कन्यादान
मीनापुर : यह दोनों दृश्य सिवाइपट्टी थानाक्षेत्र के हरशेर पंचायत का है. मतदान की क्या कीमत है, हम इनसे जान सकते हैं. हरशेर बूथ संख्या 103 पर सुकदेव प्रसाद ने अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ मतदान किया.
आज उनकी पुत्री की बरात आने वाली है. पहले उन्होंने मतदान किया, फिर कन्यादान. दूसरा दृश्य बूथ संख्या 104 की है. मोहन गिरि के पिता का आज एकादशा है. दु:ख की बड़ी घड़ी मे भी उन्होने पहले मतदान किया फिर एकादशा का रस्म.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें