24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ किमी हाथ के बल चलकर मतदान केंद्र पहुंचा दिव्यांग

मुजफ्फरपुर : सुबह के साढ़े आठ बजे होंगे, देवरिया के नेकनामपुर गांव में एक दिव्यांग अपने हाथ के बल चलकर तेजी से बूथ संख्या 225 की ओर बढ़ रहा था. पहली बार वोट डालने को लेकर उसके चेहरे पर खुशी साफ- साफ झलक रही थी. मतदान केंद्र के नजदीक पहुंचते ही उससे अपनी चाल और […]

मुजफ्फरपुर : सुबह के साढ़े आठ बजे होंगे, देवरिया के नेकनामपुर गांव में एक दिव्यांग अपने हाथ के बल चलकर तेजी से बूथ संख्या 225 की ओर बढ़ रहा था. पहली बार वोट डालने को लेकर उसके चेहरे पर खुशी साफ- साफ झलक रही थी. मतदान केंद्र के नजदीक पहुंचते ही उससे अपनी चाल और तेज कर दी. जैसे ही वह बूथ पर पहुंचा तो वहां मैजूद मतदान कर्मियों ने उसको अलग से वोटिंग स्थल पर ले जाकर उसका वोट डलवाया.

वोटिंग करके बाहर निकलने के बाद 18 वर्षीय दिव्यांग मो. सुबराती हुसैन बहुत खुश था. उसने बताया कि बचपन से हाथ के बल चलता आ रहा हूं, पहली बार वोट करने का मौका मिला है. हम वोट दे रहे हमारे नये सांसद हमको चलने के लिए नयी ह्वील चेयर देंगे. इसी को लेकर मैने अपना वोट दिया है.
इधर, देवरिया के मुहब्बतपुर गांव स्थित संकूल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 175 पर 99 साल की राधिका देवी अपने पोता सुधांशु के साथ वोट देने पहुंची थी. उसने बताया कि अबतक उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिला है.
इसी आशा के साथ वह वोट देने पहुंची है कि नयी सरकार उसको बुढ़ापे में जीविका का सहारा देगी. वहीं, मिश्रौलिया के बूथ संख्या 192 पर 98 वर्षीय धनेशरी देवी को उसका पोता गोद में उठाकर मतदान केंद्र पर ले गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें