10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : चौक-चौराहों पर पल-पल में बदल जा रहा हार व जीत का समीकरण

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार की दोपहर दो बजे. आसमान से आग बरस रही है. सरैयागंज में जलान औषधालय के पास सड़क किनारे कुछ लोग चाय की चुस्की ले रहे हैं. चर्चा शहर में ट्रैफिक जाम से होते हाल में संपन्न मतदान पर आकर टिक जाती है. सरैयागंज मुजफ्फरपुर का कारोबारी इलाका है और सुबह से देर […]

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार की दोपहर दो बजे. आसमान से आग बरस रही है. सरैयागंज में जलान औषधालय के पास सड़क किनारे कुछ लोग चाय की चुस्की ले रहे हैं. चर्चा शहर में ट्रैफिक जाम से होते हाल में संपन्न मतदान पर आकर टिक जाती है. सरैयागंज मुजफ्फरपुर का कारोबारी इलाका है और सुबह से देर रात तक व्यस्त भी रहता है.

दवा व्यवसायी उमेश प्रसाद सिंह समझाते हैं – पहली बार लोकसभा चुनाव अंतरराष्ट्रीय मुद्दा और देश के स्वाभिमान पर लड़ा गया है. इस बार प्रत्याशी को नहीं, एक व्यक्ति को चुनने के लिए वोट हुआ है. इस पर कास्मेटिक्स दुकान के प्रोपराइटर ब्रजेश जायसवाल कहते हैं – एेसी बात नहीं है कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मुुद्दे ही चर्चा में रही.
आयुष्मान भारत और उज्ज्वला योजना की भी खूब चर्चा हुई. एनडीए के सभी नेताओं ने इन योजनाओं का जिक्र अपने भाषणों में किया. ब्रजेश की बात से उनकी बगल में खड़‍े सिद्धार्थ भी सहमत दिखे. उनकी रेडिमेड कपड़ों की दुकान है.
तीनों की बातचीत चल ही रही थी कि वकील मनोज तिवारी इसमें शामिल हुए. बोले – अापलोगों की बात से तो ऐसा लग रहा है कि सब वोटवा एनडीए का पड़ गया है और महागठबंधन जीरो पर आउट हो होगा, पर ऐसा नहीं है. वोट देबे वाला आप लोगों को बता दिया है का कि उ किस पार्टी का बटन दबाया है. चर्चा ने अब गंभीर मोड़ लिया है.
मनोज जी की बात से राजेश तुलस्यान भी समहत नजर आये. उनकी कपड़े की दुकान है. उन्होंने कहा – मेरी दुकान पर कई तरह के कस्टमर आते हैं. उनसे बात कर आप यह अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कौन किसका समर्थक है. इस पर मनोज जी ने कहा – पंद्रह लाख के फेर में जनता ने पूर्ण बहुमत दिया था.
हो सकता है इस बार 72 हजार का वादा करने वाले को दे दे. तभी उमेश जी कहते है – भाई लोग चाय खत्म हो गया. जे होतयी उ त तेइस मई के पते चल तजयी. चलु अपन-अपन काम धंधा करे.तब तक ग्लास की चाय भी खत्म हो चुकी. सभी अपना-अपनी दुकान की ओर बढ़ गये.
लीची के लिए मशहूर मुजफ्फरपुर के चौक-चौराहों पर ऐसी चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. ऐसे भी यहां चाय-पान की दुकानों पर आपस में खूब बतियाने का रिवाज रहा है. यहां मतदान छह मई को हो चुका है.
चौक-चौराहों पर पल-पल में बदल जा रहा हार व जीत का समीकरण
राज्य की 24 लोकसभा सीटों पर चुनाव समाप्त हो चुका है, पर अब भी मतदाताओं में उम्मीदवारों की हार-जीत पर बहस चल रही है. चाय की दुकानें हो या गांवों की दालान, चर्चा के बिंदु में केंद्र की नयी बनने वाली सरकार ही है. कोई पीएम की चर्चा कर रहा तो किसी को ममता बनर्जी की बातें जंच रही हैं. चौक-चौराहों पर चल रही इस गपशप को फोकस कर रही चार शहरों की तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें