कटरा (मुजफ्फरपुर) : दरगाह गांव में सोमवार की रात विवाह में जयमाला के दौरान स्टेज टूटने से मची भगदड़ में दूल्हे के पिता की मौत हो गयी.
लड़की के पिता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन पर कागज का फूल वाला फटाखा छोड़ा गया. इसी दौरान स्टेज टूट गया. इससे भगदड़ मच गयी. इसमें औराई थाना क्षेत्र के सगहरी रामपुर निवासी लक्ष्मण शर्मा बेहोश हो गये, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. लड़की के पिता ने कहा कि बिटिया की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.