29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमेरा में दोस्तों ने युवक को घर से बुला कर गोली मारी

कुढ़नी : तुर्की ओपी के सुमेरानूरनगर गांव में साथियों ने घर से बुला मो. जावेद की हत्या गोली मार कर दी. उसके घर से पीछे करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बांसवाड़ी में शव मिला. दाहिने कनपट्टी पर गोली लगी है. मृतक सुबह शौच के लिये बांसवाड़ी की तरफ गये ग्रामीणों की नजर […]

कुढ़नी : तुर्की ओपी के सुमेरानूरनगर गांव में साथियों ने घर से बुला मो. जावेद की हत्या गोली मार कर दी. उसके घर से पीछे करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बांसवाड़ी में शव मिला. दाहिने कनपट्टी पर गोली लगी है. मृतक सुबह शौच के लिये बांसवाड़ी की तरफ गये ग्रामीणों की नजर जावेद पर पड़ी. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की भीड़ जुट गयी.

डीएसपी (पश्चिमी) कृष्णमुरारी प्रसाद, ओपी प्रभारी ललित कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने परिजनों से पूछताछ की. परिजन व ग्रामीणों की मांग पर डीएसपी ने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
प्रमुख प्रतिनिधि खुर्शीद आलम ने प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिलाकर शांत कराया. ओपी पुलिस ने तीन नामजद में से एक तिलक कुमार उर्फ मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
ओपी प्रभारी ने जावेद के पिता मो. इस्लाम के बयान पर सुमेरा अफजलपुर के अमित कुमार, तिलक कुमार उर्फ मुकेश शर्मा व प्रेम साह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी में पिता ने बताया कि तीनों आरोपित शनिवार को करीब ग्यारह बजे उनके घर आये. जावेद को बुलाकर कही ले गये. जावेद रात करीब नौ बजे घर लौटा. इसके बाद तीनों आरोपियों ने जावेद को कॉल कर देर रात बुलाया.
उस वक्त वह कान में हेडफोन लगा मोबाइल पर मैच देख रहा था. मोबाइल आने के बाद वह घर से बाहर गया. सुबह होने पर लोगों को पता चला कि जावेद की हत्या गोली मार की गयी. मौत के बाद भी जावेद के कान में हेडफोन लगा हुआ मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव को देर शाम सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.
वर्जन
जावेद की हत्या गोली मार की गई है. मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जायेगा.
कृष्णमुरारी प्रसाद, डीएसपी (पश्चिमी)
घर के पीछे बांसवाड़ी में शनिवार की देर रात दिया घटना को अंजाम
सुबह शौच के लिए गये लोगों की नजर मृतक जावेद पर पड़ी
नामजद ननकी उर्फ मुकेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार
घर के पीछे बांसवाड़ी में शनिवार की देर रात दिया घटना को अंजाम
सुबह शौच के लिए गये लोगों की नजर मृतक जावेद पर पड़ी
नामजद ननकी उर्फ मुकेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें