मुजफ्फरपुर : समय से सभी बूथों पर मतदान शुरू हो जाये. इसकी तैयारी सात से पूर्व कर लें. गर्मी अधिक होने के कारण अधिक संख्या में मतदाता सुबह-सुबह बूथ पर पहुंच जायेंगे. वहीं, किसी प्रकार की परेशानी हो, तो उसकी सूचना अविलंब संबंधित पदाधिकारी को दें, ताकि त्वरित उसका निदान किया जा सके.
Advertisement
समय से शुरू कराएं मतदान, परेशानी की अविलंब दें सूचना
मुजफ्फरपुर : समय से सभी बूथों पर मतदान शुरू हो जाये. इसकी तैयारी सात से पूर्व कर लें. गर्मी अधिक होने के कारण अधिक संख्या में मतदाता सुबह-सुबह बूथ पर पहुंच जायेंगे. वहीं, किसी प्रकार की परेशानी हो, तो उसकी सूचना अविलंब संबंधित पदाधिकारी को दें, ताकि त्वरित उसका निदान किया जा सके. उक्त निर्देश […]
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार ने एमआईटी कैंपस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को दिये.
इसमें कहा कि अगर ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित परेशानी हो, तो प्रत्येक सेक्टर पर एक मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त है जो उसे दुरुस्त करेंगे. दंडाधिकारी बूथ के आसपास भीड़ इकट्ठा न होने दें.
पेट्रोलिंग पार्टी हमेशा बूथ के आसपास गश्त करती रहेगी. इसी तरह सुरक्षा संबंधित निर्देश दिये गये. इसके बाद सभी वाहन कोषांग से गाड़ी लेकर बाजार समिति ईवीएम लेने पहुंचे और वहां से अपने निर्धारित बूथ संख्या के लिए रवाना हुए.
इधर, वाहन कोषांग की ओर से पूर्व से विधानसभा वार पीसीसीपी के लिए वाहनों को टैग किया गया था. इसलिए वाहन लेने में कोई परेशानी नहीं हुई. कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ ने बताया कि 690 पीसीसीपी को वाहन उपलब्ध करा दिया गया. रिजर्व में करीब डेढ़ सौ गाड़ियां रखी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement