मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले में बुधवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे टायर व्यवसायी सह रिलायंस पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह पर लूट के दौरान फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली उनके पॉकेट में रखे पर्स के रुपये, एटीएम कार्ड को छेदते हुए पांच रुपये […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले में बुधवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे टायर व्यवसायी सह रिलायंस पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह पर लूट के दौरान फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली उनके पॉकेट में रखे पर्स के रुपये, एटीएम कार्ड को छेदते हुए पांच रुपये के सिक्के में जाकर फंस गयी.
गोली की आवाज सुन कर मोहल्ले की महिलाएं व अन्य लोग पहुंच गये. लोगों को जुटता देख बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक की हैंडिल में टंगा बैग लेकर फरार हो गये. जानकारी मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की.
शंभु प्रसाद सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि वे मूल रूप से करजा थाना के खलिलपुर गांव निवासी है. वर्तमान में वह आनंदपुरी में रहते हैं. हर दिन की तरह वे अपनी टायर दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उनके बाइक की हैंडल में एक झोला टंगा था. इसमें कुछ कपड़ा था.
जैसे ही वे आनंदपुरी स्थित माई स्थान मोड़ पर पहुंचे, एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. उनको निशाना बनाते हुए एक अपराधी ने एक गोली फायर कर दी. गोली उनके बायें पॉकेट में पर्स पर लगी. इसी दौरान दूसरा बदमाश बाइक के हैंडल में टंगे एक झोला को निकाल लिया. पुलिस ने पर्स में फंसी गोली को बरामद किया है. पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दुकान से ही कर रहे थे पीछा : शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीनों अपराधी उनकी दुकान से ही पीछा कर रहे थे. सभी अपराधियों की उम्र 20-25 वर्ष के करीब थी. अपराधियों को लगा कि झोला में दिन भर बिक्री हुए सामान का पैसा है. इसीलिए वे लोग झोला को लेकर भाग निकले. शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि सुरक्षा व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर वे वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे.
जानकारी हो कि, सदर इलाके में ही एक कैश कलेक्शन एजेंट को अपराधियों ने लूट के दौरान विफल रहने पर गोली मार दी थी. इसके बाद उसे गंभीर स्थिति में बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.