21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : जो जेल में हैं या बेल पर, वे चाहते हैं केंद्र में कमजोर सरकार : पीएम मोदी

10:15 बजे पीएम पटना एयरपोर्ट पहुंचे व 12:50 पर यहां से िदल्ली लौटे मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ ताकतें बिहार पर गिद्ध दृष्टि जमाये हुए हैं. नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रयासों से बिहार ने बड़ी मुश्किल से अपने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है. ऐसे लोगों की ताकत बढ़ाने […]

10:15 बजे पीएम पटना एयरपोर्ट पहुंचे व 12:50 पर यहां से िदल्ली लौटे
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ ताकतें बिहार पर गिद्ध दृष्टि जमाये हुए हैं. नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रयासों से बिहार ने बड़ी मुश्किल से अपने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है. ऐसे लोगों की ताकत बढ़ाने का मतलब है, बिहार को फिर पुराने दौर में वापस ले जाना.
यहां पताही हवाई अड्डा मैदान में एनडीए की विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री ने राजद-कांग्रेस के नाम लिये बगैर कहा कि जो जेल में बंद हैं या बेल के लिए कोर्ट-कचहरी का चक्कर काट रहे हैं, वे केंद्र में एक मिनट भी मजबूत सरकार बर्दाश्त नहीं करना चाहते.
लेकिन, वे कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें गरीबों के लूटे गये एक-एक पैसा लौटाना होगा. बेल लेने पर मजबूर किया है, अब जेल की भी तैयारी है. चार चरणों की चुनाव में विपक्ष चारों खाने चित हो चुका है. अगले चरणों की चुनाव में तय होगा कि इनकी हार बड़ी होती कि एनडीए की जीत. रैली में मोदी ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये महागठबंधन पर तीखे वार किये और लोगों को बिहार में पुराने दौर की याद दिलायी.
कहा, बिहार के लोगों को आगाह कर रहा हूं कि उनकी (विपक्ष) ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार को पुराने दौर में वापस ले जाना, बेटियों का अपहरण, गुंडागर्दी, पलायन के लिए मजबूर होना और घरों में कैद होकर घुट-घुट कर जीना. मोदी ने काला धन और भष्ट्राचार के खिलाफ अभियान के प्रति संकल्प दोहराते हुए कहा कि इसकी रफ्तार धीमी नहीं होगी. जिन्होंने बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, फार्म हाउस खड़े किये, उन्हें हिसाब देना होगा. ऐसे लोग चाहते हैं कि केंद्र में कमजोर सरकार बने, ताकि अपनी मनमानी कर सकें.
बेल लेने पर मजबूर किया, जेल भेजने की तैयारी
पीएम ने कहा कि जिस तरह क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया, उनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना ही पड़ेगा. मैंने बेल लेने पर मजबूर किया, जेल भेजने की भी तैयारी है. स्वार्थ हित में महामिलावट करने वालों करने वाले की खैर नहीं है. उन्हें एक एक पैसा का हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस महान भूमि की पहचान बदल दी, वे केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी ताकत बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे.
विपक्ष के नेता का पद भी नसीब न होगा
पीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता के लिए 10 प्रतिशत सीटें होनी चाहिए. लेकिन महामिलावट करने वाले दलों में से ज्यादातर इतनी सीटों पर भी नहीं लड़ रहे कि उन्हें नेता विपक्ष का पद मिले. इनके नसीब में नेता विपक्ष का पद भी नहीं है, वे पीएम बनने का सपना देख रहे हैं.
भारत को खतरा होगा, हम घर में घुस कर मारेंगे
आतंकवाद पर विपक्ष को घेरते हुए पीएम ने कहा कि पहले बस अड्डा, मंदिर, मस्जिद में धमाके होते थे. कांग्रेस की कमजोर सरकार में आतंकवाद बोलता था. पाकिस्तान के नाम सुन कर इनके पैर हाथ कांपने लगते हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक पर आपत्ति है. उनकी चिंता है कि यह मोदी ने कैसे कर लिया. यह सवाल उन्हें सोने नहीं देता. हम हिंसा, नफरत फैलाने वालों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह हमला करने का प्लान बनाते हैं, हम प्लान खत्म करने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा, देश के अंदर या सीमा पार जहां भी आतंकवाद की फैक्टरी होगी, भारत को खतरा होगा, हम घर में घुस कर मारेंगे. सुरक्षा के प्रति एनडीए की नीति स्पष्ट है.
मुजफ्फरपुर के लाल को बनाया चेयरमैन
पीएम ने कहा कि पांच साल में सबका साथ सबका विकास की नीति गांव गांव तक ले जायेंगे. सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया. मुजफ्फरपुर में गर्व से कह सकता हूं कि यहीं के भगवान लाल सहनी को राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का चेयरमैन बनाया गया.
लाल बत्ती कल्चर खत्म
पीएम ने कहा कि हमने देश को लाल बत्ती कल्चर से निकाला है. अब गांव-गांव में लाल बत्ती की जगह दूधिया रोशनी वाली एलइडी बल्ब जल रहे हैं, जिन्हें नहीं मिला है, उन्हें भी मिलेगा. गांव के लोगों को अब शौचालय, रसोई गैस व पांच लाख तक इलाज की सुविधा मिलने लगी है. 2022 तक हर गरीब का पक्का घर होगा. किसानों के खाते में सीधे राशि जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें