मुजफ्फरपुर : नवजात की चोरी की अफवाह पर रविवार को सदर अस्पताल के एसएनसीयू (स्पेशल नियोनेटल केयर यूनिट) में परिजनों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की. नर्स से मारपीट कर मिट्टी तेल छिेड़क जलाने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षाकर्मी व पुलिस के पहुंचने पर नर्स को बचा लिया गया.
Advertisement
सदर अस्पताल के पीआइसीयू वार्ड से बच्चा चोरी की अफवाह, तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : नवजात की चोरी की अफवाह पर रविवार को सदर अस्पताल के एसएनसीयू (स्पेशल नियोनेटल केयर यूनिट) में परिजनों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की. नर्स से मारपीट कर मिट्टी तेल छिेड़क जलाने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षाकर्मी व पुलिस के पहुंचने पर नर्स को बचा लिया गया. कांटी प्रखंड के शुभंकरपुर निवासी सुबोध ठाकुर […]
कांटी प्रखंड के शुभंकरपुर निवासी सुबोध ठाकुर की पत्नी रूबी देवी को ऑपरेशन से 25 अप्रैल को बेटा जन्म लिया. नवजात कमजोर होने से एसएनसीयू में भर्ती किया गया था. आक्रोशितों ने आरोप लगाया कि नर्स व अस्पताल कर्मियों ने ही बच्चे को पैसे की लालच में गायब कर दिया.
सदर अस्पताल के पीआइसीयू वार्ड में सुबह करीब पांच बजे के करीब नवजात की दादी पहुंची. उसने तीन नंबर बेड पर नवजात को नहीं देख भड़क गयी. इस बीच शुभंकरपुर गांव से काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे अस्पताल कैंपस में जुटने लगे. आक्रोशित परिजन एक नर्स को धमकी देते हुए बाल पकड़कर खींच लिया. नर्स भाग कर एसएनसीयू के एक कमरे में दरवाजा बंद कर ली. घटना की सूचना पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी पहुंचे.
लेकिन, आक्रोशितों को देख वह चुपचाप खड़े हो गये. भीड़ बेकाबू होते देख अस्पताल कर्मियों ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी. डीएसपी मुकुंद आनंद, अस्पताल अधीक्षक डॉ मेहदी हसन, प्रभारी डीएस डॉ पीएन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. इसके बाद भर्ती बच्चों की गिनती की. जिसमें सभी बच्चे मौजूद थे.
एसएनसीयू में शनिवार की रात 10 बजे बच्चे को स्तनपान कराने के लिए मां के पास परिजन लेकर गये. इसके बाद बच्चे को आधे घंटे के बाद लेकर आ गये और ड्यूटी में तैनात नर्स आंकाक्षी प्रीति को दे दी.
रात को नर्स ने बेड संख्या तीन पर रखने के बजाए बेड संख्या एक पर नवजात को रख दी. सुबह में उसकी दादी गयी तो बेड पर बच्चा नहीं था. इसके बाद हंगामा करने लगी. नर्स आंकाक्षी ने बताया कि बेड पर एक में कुछ गड़बड़ी आ गई थी,
इस कारण नवजात को बेड नंबर तीन पर रखा गया. सुबह में दादी नवजात की चोरी की बात कह रही थी, तो उसे कहा गया कि आपका नवजात बेड नंबर तीन पर है. लेकिन, वह मानने को तैयार नहीं थी.
पिता ने पहचाना, तब शांत हुए परिजन
इसके बाद पिता सुबोध ठाकुर को एसएनसीयू में बुला कर बच्चे की पहचान करायी. बच्चे के पिता ने अपने नवजात बेटा की पहचान की, इसके बाद सब शांत हो गये. नवजात के पिता ने बताया कि अन्य मरीजों के परिजन के साथ उसकी मां ने सूचना दी, उसके नवजात की चोरी हो गयी है. बाद में देखा तो मेरा बच्चा बेड पर था.
बिना पहचान टैग लगाये ही नवजात की भर्ती
एसएनसीयू में हंगामा, तोड़फोड़ की जांच में एसएनसीयू में कई तरह की लापरवाही सामने आयी है. नवजातों को भर्ती करने के बाद पहचान टैग नहीं लगाया जा रहा हैं. इसी तरह जिसको जैसे मन करता था वैसे एसएनसीयू में घुस जाते हैं. निजी सुरक्षा गार्ड को निर्देश मिलने के बाद भी तैनाती नहीं है.
गार्ड की सुविधा बहाल करने वाली एजेंसी के मालिक अपनी मनमर्जी से गार्डों को तैनात करते हैं. इस कमी पर डीएसपी ने भी आपत्ति की है. अस्पताल अधीक्षक डॉ मेंहदी हसन ने बताया कि नर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है. प्रसव वार्ड के नर्सों को तलब किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement