मुजफ्फरपुर : अघोरिया बाजार में दिनदहाड़े छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे आरोपित युवक को छात्रा के परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इससे कुछ देर के लिए वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पर काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने मौके से आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया.
उसकी पहचान अघोरिया बाजार निवासी अविनाश के रूप में हुई है. छात्रा के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया. बताया जाता है कि छात्रा प्रतिदिन कोचिंग पढ़ने जाती थी. इधर, एक माह से आरोपित उसे कोचिंग आने-जाने के दौरान परेशान करता था. परेशान छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी. छात्रा के परिजन शुक्रवार को पहले से अघोरिया बाजार चौक पर पहुंच गये थे. कुछ देर बाद कोचिंग से लौट रही छात्रा का हाथ आरोपित ने पकड़ लिया. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने उसे पकड़ लिया.
इस पर वह भागने लगा. परिजनों के शोर मचाने पर वहां मौजूद दुकानदारों व राहगीरों ने आरोपित को पकड़ कर पिटाई कर दी. पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने छेड़खानी की बात स्वीकार की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया. थानेदार मो शुजाउद्दीन ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.