मुजफ्फरपुर : पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को गरीबनाथ मंदिर न्यास नि:शुल्क शिक्षा देगा. इसके लिए एक मई से न्यास के दादर स्थित डे केयर सेंटर में स्कूल की शुरुआत की जा रही है. यहां हिंदी माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जायेगा. साथ ही बच्चों को संस्कृत व संस्कार की विशेष शिक्षा दी जायेगी.
Advertisement
बच्चों को आठवीं तक नि:शुल्क शिक्षा देगा न्यास
मुजफ्फरपुर : पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को गरीबनाथ मंदिर न्यास नि:शुल्क शिक्षा देगा. इसके लिए एक मई से न्यास के दादर स्थित डे केयर सेंटर में स्कूल की शुरुआत की जा रही है. यहां हिंदी माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जायेगा. साथ ही बच्चों को संस्कृत व संस्कार की विशेष शिक्षा दी […]
शिक्षण के लिए न्यास शुल्क नहीं लेगा. यहां से जो बच्चे आठवीं पास करेंगे, उनका दाखिला द्वारिका के शंकराचार्य महाविद्यालय में कराया जायेगा. इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधक ने स्वीकृति दे दी है.
स्कूल चलाने के लिए न्यास ने साढ़े छह लाख का बजट पास किया है. पहली कक्षा के लिए 25 सीट निर्धारित है. बजट पास होने के बाद न्यास की ओर से स्कूल खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
न्यास की शिक्षा में जाति बंधन नहीं
स्कूल के प्राचार्य बनाये गये कमल पाठक ने कहा कि नामांकन के लिए कोई जाति विभेद नहीं है. किसी भी जाति के बच्चे न्यास के स्कूल में नामांकन ले सकते हैं. हमारा उद्देश्य बच्चों को संस्कृत व संस्कार की शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाना है. अच्छे संस्कार में जब बच्चों की पढ़ाई होगी, तो उनका संपूर्ण विकास हो पायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या बढ़ेगी, तो सीटों पर विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement