29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि कैंपस में छात्रों का हंगामा कुलसचिव की गाड़ी भी तोड़ी, बीए पार्ट थर्ड के मार्क्स नहीं मिलने से फूटा गुस्सा

लगातार तीन दिनों से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे थे छात्र मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीए पार्ट थर्ड के टेबुलेशन सेंटर पर बुधवार को मार्क्स जानने के लिए पहुंचे छात्रों ने हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने विवि के मेन गेट का ग्रिल तोड़ दिया और कुलसचिव की गाड़ी काे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. […]

लगातार तीन दिनों से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे थे छात्र

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीए पार्ट थर्ड के टेबुलेशन सेंटर पर बुधवार को मार्क्स जानने के लिए पहुंचे छात्रों ने हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने विवि के मेन गेट का ग्रिल तोड़ दिया और कुलसचिव की गाड़ी काे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के सैकड़ों छात्र तीन दिनों से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे थे, जिसके कारण आक्रोशित थे. बीए पार्ट थर्ड (2015-18) का रिजल्ट विश्वविद्यालय ने 16 मार्च को जारी किया. इसमें 40 फीसदी अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है. वहीं, विवि ने रिजल्ट में मार्क्स नहीं दिया है.

सैकड़ों छात्र-छात्राओं को रेलवे सहित अन्य परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरना है, जिसमें मार्क्स भी देना है. होली की छुट्टी के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद से ही छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बुधवार को भी सुबह से ही मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण से आए छात्र-छात्राओं की भीड़ बॉटनी डिपार्टमेंट में लगी थी. दोपहर में भीड़ बढ़ने की सूचना पर कुलसचिव कर्नल अजय कुमार राय व परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण टेबुलेशन सेंटर पर पहुंचे थे. दोनों अधिकारी अंदर गये, तो बाहर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कैंपस में खड़ी कुलसचिव की गाड़ी को घेर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की शिक्षिका से छात्र ने की छेड़खानी

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग की शिक्षिका के साथ विभाग के ही थर्ड इयर के सीनियर छात्र ने छेड़खानी की है.

शिक्षिका ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ फखरुद्दीन अंसारी से छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्राचार्य ने शिक्षिका की शिकायत के बाद इसकी जांच शुरू कर दी है. मामले को कॉलेज के अनुशासन समिति के पास भेजा गया है. समिति के पीड़ित शिक्षिका और आरोपी छात्र की पेशी हुई है. अनुशासन समिति इस जांच रिपोर्ट को गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य को साैंप देगी. जांच रिपोर्ट की अनुशंसा के आधार पर छात्र पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें