कुढ़नी : एनएच -77 अंतर्गत तुर्की ओपी के मधौल पुल पर दो बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी निर्भय कुमार से करीब 29 लाख कैश लूट फरार हो गये. लूट की वारदात सोमवार को दिन में 2:15 बजे हुई. हालांकि पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है.
कलेक्शन कर्मी से लूटा गया कैश सकरी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का था. सूचना पर ओपी प्रभारी ललित कुमार दल -बल के साथ मौके पर पहुंचे. ओपी प्रभारी ने मामले की छानबीन करते हुए कलेक्शन कर्मी को पूछताछ के लिये ओपी पर ले गये. पूछताछ में कर्मी ने अपनी पहचान कुढ़नी थाना के माधोपुर निवासी निर्भय कुमार के रूप में बतायी. निर्भय ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर स्थित रेडियंट कैश कलेक्शन कंपनी में सेल्समैन है. वह कैश कलेक्शन के लिये रिलायंस पेट्रोल पम्प पर अपनी
बाइक से गया. करीब दो बजे पेट्रोल पम्प से 28 लाख 97 हजार 8 सौ 78 रुपये कैश बैग में रखा. कैश जमा करने के लिये बाइक से अकेले मुजफ्फरपुर जा रहा था. मधौल पुल पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर घेर लिया. पिस्टल सटा गोली मारने की धमकी देते हुए कैश वाला बैग लूट कर मुजफ्फरपुर की तरफ भाग गये. काले व लाल रंग की अपाचे पर सवार दोनों अपराधियों की उम्र 27-28 के करीब थी.
लूट से दस कदम पीछे थी तुर्की पुलिस की गश्ती गाड़ी
जिस वक्त कैश लूट की घटना हुई, उस वक्त घटनास्थल से दस कदम पीछे एसबीआई की शाखा के सामने तुर्की ओपी की पुलिस की गश्ती वाहन खड़ी थी. लूट का शिकार निर्भय तुर्की ओपी की तरफ जा रहा था, इसी बीच उसकी नजर पुलिस की गश्ती वाहन पर पड़ी. पैदल पहुंच निर्भय ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में कुछ दूर तक गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. ओपी प्रभारी ने बताया कि छानबीन से लूट की घटना प्रथम दृष्ट्या संदेहास्पद प्रतीत लग रही है. बावजूद मामले की छानबीन गहराई से की जा रही है.
वादी के बयान एवं प्रारंभिक जांच से लूट का मामला संदेहास्पद है. घटना की गहन जांच का आदेश डीएसपी को दिया गया है. जिस रास्ते से भागने की बात कही गयी है, वहां पर वाहन जांच की जा रही थी. कर्मी ने कैश ले जाने में नियम विरुद्ध तरीका भी अपनाया. इतनी बड़ी राशि बाइक से लेकर क्यों जा रहा था. ऐसे कई बिंदु पर है, जिस पर जांच की जा रही है.
मनोज कुमार, एसएसपी