मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि स्थापना के 62 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती महोत्सव (डायमंड जुबली) मनाने का फैसला लिया है. यह पूरे एक वर्ष तक चलेगा. इसकी शुरुआत आगामी 20 जुलाई से होगी. इस दौरान दो जनवरी 2015 को विवि अपना स्थापना दिवस भी मनायेगा.
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की योजना है. इसके लिए कुलपति डॉ पंडित पलांडे की केंद्र सरकार से अनौपचारिक बातचीत भी हो चुकी है. 20 जून 2015 को डायमंड जुबली के समापन समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए अगले सप्ताह प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति कार्यालय को पत्र लिखा जायेगा.
एक वर्ष तक चलने वाले महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सत्रह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली इस कमेटी की बुधवार को पहली बैठक बुलायी गयी. इसमें समारोह की रू परेखा पर विचार किया गया. इसमें फैसला लिया गया कि हीरक जयंती महोत्सव के दौरान देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सह एलएस कॉलेज के पूर्व अध्यापक डॉ राजेंद्र प्रसाद पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी जायेगी. इसके अलावा विवि में डॉ राजेंद्र प्रसाद व आचार्य जेबी कृपलानी चेयर की स्थापना का फैसला भी लिया गया. हीरक जयंती महोत्सव के दौरान विवि अपने पूर्व प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने का फैसला भी लिया है.
राज्यपाल करेंगे उद्घाटन : हीरक महोत्सव की शुरुआत इसी माह व्याख्यानमाला से होगी. इसमें मुख्य वक्ता डॉ भीमराव अंबेदकर के पुत्र प्रकाश अंबेदकर होंगे. महोत्सव का विधिवत उद्घाटन अगस्त या सितंबर माह में किया जायेगा. उद्घाटन राज्यपाल डीवाई पाटिल से कराने की योजना है. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल होंगे. इसके लिए जल्द ही तीनों अधिकारियों को पत्र लिख कर समय मांगा जायेगा.
सत्रह सदस्यीय आयोजन समिति : कुलपति डॉ पंडित पलांडे (अध्यक्ष), प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण (उपाध्यक्ष), कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव (संयोजक), कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला (सदस्य सचिव), विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा, विवि हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कुमकुम राय, प्राचार्य आरडीएस कॉलेज डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्राचार्य एमएस कॉलेज मोतिहारी डॉ उपेंद्र कुंवर, प्राचार्य एमएसकेबी कॉलेज डॉ ममता रानी, प्राचार्य टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज डॉ रामप्रताप नीरज, प्राचार्य एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ सतीश कुमार राय, स्वास्तिक वर्मा, डॉ पंकज कुमार राय, डॉ पंकज कुमार व डॉ खालिद हसन सिद्दीकी.
600 करोड़ रुपये का होगा बजट
हीरक जयंती महोत्सव के आयोजन के लिए 600 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव है. जल्द ही यह प्रस्ताव केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय को मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. उक्त राशि से उद्घाटन व समापन समारोह के अलावा सालों भर सांस्कृतिक, खेलकूद, रक्तदान शिविर, साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए संबंधित विभागों को कार्यक्रमों की रू परेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह के दो तारीख को कॉलेजों में भी विभिन्न कार्यक्रमों, जैसे- सेमिनार, निबंध व लेख प्रतियोगिता, कार्यशाला आदि का आयोजन होगा. छात्र-छात्रओं को प्रेरित करने के लिए स्लोगन तैयार करने व विभिन्न माध्यमों से उसके प्रचार-प्रसार की भी योजना है.