मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड में बीते एक फरवरी को स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपित चुन्नू ठाकुर सहित पांच आरोपितों की मुसीबत बढ़ गयी है. सभी आरोपितों के विरुद्ध सीजेएम सूर्यकांत तिवारी की कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इसमें काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के गन्नीपुर निवासी चुन्नू […]
मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड में बीते एक फरवरी को स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपित चुन्नू ठाकुर सहित पांच आरोपितों की मुसीबत बढ़ गयी है.
सभी आरोपितों के विरुद्ध सीजेएम सूर्यकांत तिवारी की कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इसमें काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के गन्नीपुर निवासी चुन्नू ठाकुर, दामुचक निवासी प्रकाश कुमार सिंह, बैरिया चौबे टोला निवासी अनिल चौबे, शिवहर जिले के नया गांव निवासी श्रीनारायण सिंह, कांटी थानाक्षेत्र के शीत बसंत बस के मालिक कैलाश मिश्र के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी हुआ है.
एक फरवरी को अपराधियों ने कुंदन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद दो अपराधी फरार हो गये थे, जबकि तीसरा अपराधी सड़क की दूसरी ओर खड़ी बस में जाकर छिप गया था. वह बस के अंदर से अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था. इसमें किशनगंज जा रहे यात्री पवन दास के पैर में गोली लगी थी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बस को घेर लिया लिया था. इस बीच फायरिंग की आवाज सुन कर वहां से गुजर रही एसटीएफ की टीमने बस की घेराबंदी की थी. एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर रहे अपराधी को मार गिराया था. उसकी पहचान सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना के भवानीपुर निवासी ओमप्रकाश यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई थी.