Advertisement
मुजफ्फरपुर : आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, बिहार के सात की मौत
मरनेवाले मधुबनी व मुजफ्फरपुर जिलों के मुजफ्फरपुर : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की सुबह डीसीएम ट्रक पलटने के बाद बस से टकरा गयी. इसमें बिहार के मधुबनी जिले के तौफीक समेत सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. बस से दो कारों की भी टक्कर हो […]
मरनेवाले मधुबनी व मुजफ्फरपुर जिलों के
मुजफ्फरपुर : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की सुबह डीसीएम ट्रक पलटने के बाद बस से टकरा गयी. इसमें बिहार के मधुबनी जिले के तौफीक समेत सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. बस से दो कारों की भी टक्कर हो गयी. मृतकों में दो महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में तड़के करीब तीन-चार बजे रानीखेड़ा गांव के पास एक पाइप डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी.
इसी बीच आगरा की ओर से बिहार जा रही करीब 50 यात्रियों से भरी बस सड़क पर बिखरे पाइप से टकरा गयी और पलट गयी. पुलिस ने हाइड्रा की मदद से बस में दबे लोगों को बाहर निकाल कर ट्रामा सेंटर लखनऊ भिजवाया, जहां पर सात लोगों को मृत घोषित किया गया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 20 लोगों का इलाज चल रहा है. बुधवार की शाम 4:30 बजे दिल्ली के लाल किले से स्लीपर बस बिहार के लिए खुली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement