कुढ़नी : आपस में लड़कर विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब करने से नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों का गुस्सा दो शिक्षिकाओं के खिलाफ फूट पड़ा. ग्रामीण सुबह 10 बजे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरकुरवा तुर्की पहुंचे. विद्यालय में तालाबंदी कर पठन -पाठन ठप करा हंगामा किया. अभिभावक दोनों के स्थानांतरण की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि दो स्थानीय शिक्षिका आपस में मारपीट कर स्कूल का शैक्षणिक माहौल बिगाड़ रही हैं. सूचना पर पहुंचे बीडीओ हरि मोहन कुमार व बीआरपी सुधीर कुमार ने आक्रोशितों से वार्ता की.