12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फपुर : फेसबुक पर एसएसपी को दी चुनौती, वैभव गिरफ्तार

मुजफ्फपुर : एसएसपी को चुनौती देकर वेलेंटाइन डे पर हंगामा करने की नीयत से जुब्बा सहनी पार्क पहुंचे वैभव मिश्रा को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है. वैभव ने सोशल साइट्स के माध्यम से दोपहर दो बजे जुब्बा साहनी पार्क आकर वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता को बढ़ावा देनेवालों को सबक सिखाने व […]

मुजफ्फपुर : एसएसपी को चुनौती देकर वेलेंटाइन डे पर हंगामा करने की नीयत से जुब्बा सहनी पार्क पहुंचे वैभव मिश्रा को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है. वैभव ने सोशल साइट्स के माध्यम से दोपहर दो बजे जुब्बा साहनी पार्क आकर वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता को बढ़ावा देनेवालों को सबक सिखाने व हड्डी-पसली तोड़ने की धमकी देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी.

पुलिस ने वैभव मिश्रा के अलावा अंकिता श्रीवास्तव को भी हिरासत में लिया है. देर शाम वैभव को अहियापुर थाने में दर्ज केस में जेल भेज दिया गया है. वहीं अंकिता को महिला थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है. इसके पहले मिस्कॉट मोहल्ले के कई रेस्तरां में भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.
दो साल पूर्व वैभव मिश्रा व उसकी टीम ने जुब्बा सहनी पार्क में जमकर उपद्रव मचाया था. पार्क में बैठे प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने, एक-दूसरे को राखी बंधवाने व उठक-बैठक कराने से भी बाज नहीं आये थे.
विरोध करने पर पत्रकारों से भी मारपीट की गयी थी. मामले में वैभव मिश्रा व उसकी पत्नी को जेल भी जाना पड़ा था. एसएसपी मनोज कुमार ने वेलेंटाइन डे पर उपद्रव मचानेवालों व्यक्ति व संगठन पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.इससे आक्रोशित होकर वैभव मिश्रा ने सोशल साइट्स पर मैसेज डाल कर मारपीट करने की धमकी दी थी.
पुलिस छावनी में तब्दील था पार्क
वेलेंटाइन डे परहंगामे की आशंका से जुब्बा सहनी पार्क को सुबह आठ बजे से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. क्लब रोड में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. मिठनपुरा, बेला, महिला व नगर थाने की पुलिस के साथ रैपिड एक्सन फोर्स व क्यूआरटी के जवान भी मौजूद थे.
थानेदार ने बाइक से उतरते ही दबोचा
सोशल साइट्स पर दिये दो बजे की पार्क पहुंचने की टाइमिंग पर ही वैभव मिश्रा पार्क पहुंचा. जैसे ही वह बाइक से उतरा, इंतजार कर रहे मिठनपुरा थानेदार ने बाइक से उतरते ही दौड़ कर उसे पकड़ लिया. क्यूआरटी प्रभारी ने उसको खींच कर अपनी जीप में बैठा लिया. कुछ देर बाद अंकिता श्रीवास्तव भी पहुंची. इसको महिला थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
कम संख्या में पहुंचे पार्क
प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट की धमकी सोशल साइट्स पर वायरल होने के असर साफ-साफ दिखा. कम संख्या में प्रेमी युगल वेलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने पार्क पहुंचे. जो पार्क पहुंचे, उनमें अधिकांश शादी-शुदा जोड़े ही दिख रहे थे.
बयान
मामले में नया केस दर्ज किया जायेगा. पुराने केस में भी कार्रवाई होगी. किसी को भी अथॉरिटी को चैलेंज कर आराम से घूमने नहीं दिया जायेगा.
राकेश कुमार, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें