मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड के इंचार्ज कुंदन सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त श्री नारायण सिंह की पत्नी सुषमा नारायण ने एसएसपी को आवेदन सौंप अपने पति को बेकसूर बताया है. राजनीतिक व व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में दुश्मनों के ईशारे पर फंसाने की बात कही है.
एसएसपी को सौंपे आवेदन में सुषमा नारायण ने बताया है कि उसके पति का बैरिया बस स्टैंड के परिचालन से उनके पति का कोई मतलब नहीं है. घटना के समय वे शिवहर के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र स्थित सहबाजपुर गांव में संजय साह के घर पर तिलक- फलदान समारोह में शामिल होने गये थे. इसका वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है.
- नामजद अभियुक्त श्री नारायण सिंह की पत्नी ने एसएसपी से लगायी गुहार
- मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषमुक्त कराने का किया आग्रह
- पति के घटना में शामिल नहीं
- होने के दिये प्रमाण

