मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड के इंचार्ज कुंदन सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त श्री नारायण सिंह की पत्नी सुषमा नारायण ने एसएसपी को आवेदन सौंप अपने पति को बेकसूर बताया है. राजनीतिक व व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में दुश्मनों के ईशारे पर फंसाने की बात कही है. एसएसपी को सौंपे आवेदन में सुषमा नारायण ने बताया है […]
मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड के इंचार्ज कुंदन सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त श्री नारायण सिंह की पत्नी सुषमा नारायण ने एसएसपी को आवेदन सौंप अपने पति को बेकसूर बताया है. राजनीतिक व व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में दुश्मनों के ईशारे पर फंसाने की बात कही है.
एसएसपी को सौंपे आवेदन में सुषमा नारायण ने बताया है कि उसके पति का बैरिया बस स्टैंड के परिचालन से उनके पति का कोई मतलब नहीं है. घटना के समय वे शिवहर के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र स्थित सहबाजपुर गांव में संजय साह के घर पर तिलक- फलदान समारोह में शामिल होने गये थे. इसका वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा मृतक की पत्नी के मोबाइल पर फोन करके हत्या की धमकी दी गयी थी. यह बिल्कुल गलत है, उनका नंबर भी नहीं पता है. कॉल डिटेल की जांच करने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा . उनका कहना है कि कुंदन सिंह की हत्या गैंगवार में हुई है. इससे उनके पति का कोई जुड़ाव नहीं है. उनका कहना है कि पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर उनके पति को आरोप मुक्त किया जाये.
कुंदन सिंह हत्याकांड
- नामजद अभियुक्त श्री नारायण सिंह की पत्नी ने एसएसपी से लगायी गुहार
- मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषमुक्त कराने का किया आग्रह
- पति के घटना में शामिल नहीं
- होने के दिये प्रमाण
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
कुंदन सिंह हत्याकांड में नामजद चुन्नू ठाकुर, श्री नारायण सिंह , अनिल चौबे समेत पांचों अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस हत्याकांड के खुलासे के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है.