मुजफ्फरपुर : विवि में सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प की आशंका जतायी जा रही है. विशेष शाखा ने भी जिला और पुलिस प्रशासन को अलर्ट कराया है. 10 फरवरी को होनेवाली सरस्वती पूजा के नाम पर विवि में चंदा वसूली करनेवाले छात्रों का गुट उत्पात मचा रहा है. विवि […]
मुजफ्फरपुर : विवि में सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प की आशंका जतायी जा रही है. विशेष शाखा ने भी जिला और पुलिस प्रशासन को अलर्ट कराया है. 10 फरवरी को होनेवाली सरस्वती पूजा के नाम पर विवि में चंदा वसूली करनेवाले छात्रों का गुट उत्पात मचा रहा है.
विवि परिसर में पहुंचनेवाले छात्र-छात्रा और उस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों से जबरन चंदा वसूल किया जा रहा है. चंदा की राशि नहीं देने पर मोबाइल को अपने कब्जे में ले लेने और राशि मिलने के बाद ही उसे लौटाने की शिकायत कई छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस से की है.
किसी भी क्षण हो सकती है हिंसक झड़प
खुफिया विभाग ने जबरन चंदा वसूली को लेकर छात्रों के बीच किसी भी क्षण खूनी झड़प होने की आशंका जतायी है. इस आशय की जानकारी जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को भी दे दिया है. विशेष शाखा के इस रिपोर्ट के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में है,और विवि के एक-एक गतिविधि पर नजर रख रही है.
पूर्व में भी कई बार हो चुकी है बमबारी और गोलीबारी
चंदा विवाद को लेकर विवि परिसर में छात्रों के दो गुट के बीच बमबारी और गोलीबारी हो चुकी है. 13 दिसंबर 2017 को चंदा विवाद में ड्यूक और पीजी हॉस्टल के छात्र आपस में उलझ गये थे. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से पांच जिंदा बम और 9 खोखा भी बरामद किया था.