पुलिस ने लंबित कुर्की वारंट के निष्पादन अभियान के तहत देह व्यापार निवारण अधिनियम के मामले में 26 वर्षों से फरार आरोपित के सिद्दीकी लेन (लालटेनपट्टी) निवासी ममता दास के घर की कुर्की की. वर्ष 1993 में उसके खिलाफ नगर थाने में प्राथमकी दर्ज की गयी थी. यहां बड़ी संख्या में रेड लाइट एरिया से देह व्यापार में धकेली गयी लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया था.
Advertisement
फरार आरोपितों के घर की पुलिस ने की कुर्की
पुलिस ने लंबित कुर्की वारंट के निष्पादन अभियान के तहत देह व्यापार निवारण अधिनियम के मामले में 26 वर्षों से फरार आरोपित के सिद्दीकी लेन (लालटेनपट्टी) निवासी ममता दास के घर की कुर्की की. वर्ष 1993 में उसके खिलाफ नगर थाने में प्राथमकी दर्ज की गयी थी. यहां बड़ी संख्या में रेड लाइट एरिया से […]
पुलिस के मुताबिक इधर, आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. वहीं, आरोपित ममता प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फरार चल रही थी. पुलिस ने नगर थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाके में फरार चल रहे 10 आरोपितों के घर की कुर्की की. जिले में दो हजार से अधिक लंबित कुर्की के निष्पादन के तहत आरोपितों के घर की कुर्की की गयी है.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कुर्की निष्पादन के तहत जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र में पुलिस की ओर से चलाये गये अभियान में हत्या के पांच, आर्म्स एक्ट के तहत दो, अपहरण के एक, ठगी व जालसाजी के तीन और विविध मामले में फरार चल रहे 60 आरोपितों के घर की कुर्की की गयी. साथ ही कुर्की वारंटी में शामिल आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि थानेदार को हर दिन उनके थाना में लंबित कुर्की वारंट का निष्पादन करना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement