29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : स्नातक पार्ट थर्ड की कॉपी के मूल्यांकन में फंसा पेच

मुजफ्फरपुर : बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा-2018 की कॉपियों के मूल्यांकन में मुश्किल खड़ी हो गयी है. पूर्व में निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने योगदान के साथ ही कुछ बंडल खोल दिया था. परीक्षा बोर्ड ने दूसरे विवि में मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया, तो विवि के कर्मचारियों ने खुले बंडलों की पैकिंग […]

मुजफ्फरपुर : बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा-2018 की कॉपियों के मूल्यांकन में मुश्किल खड़ी हो गयी है. पूर्व में निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने योगदान के साथ ही कुछ बंडल खोल दिया था. परीक्षा बोर्ड ने दूसरे विवि में मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया, तो विवि के कर्मचारियों ने खुले बंडलों की पैकिंग करने से इनकार कर दिया. ऐसे में अब तय किया गया है कि जो बंडल खुल चुके हैं, उनकी कॉपियों की जांच पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही करायी जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण ने सभी पीजी विभागाध्यक्ष व अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेज कर खुले बंडलों की जांच के लिए शिक्षकों को रिलीव करने काे कहा है.

विवि की ओर से मूल्यांकन के लिए तीन केंद्र बनाये गये थे. रामेश्वर कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज व आरडीएस कॉलेज. राजभवन के आदेश के बाद कॉपी जांच के लिए केवल अंगीभूत कॉलेज व पीजी विभागों के शिक्षकों की ही ड्यूटी लगायी थी

इस पर संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों ने विरोध कर दिया. हालांकि राजभवन ने दुबारा आदेश जारी कर सशर्त मूल्यांकन में शामिल करने को कहा. इसके बाद भी शिक्षक मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए. इस बीच संबद्ध शिक्षकों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया, तो बुधवार को अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें