मुजफ्फरपुर : ह्मपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात हुई लूट की सूचना पर पुलिस दिन भर परेशान रही. शुक्रवार को पुलिस ने चांदनी चौक, एमआइटी, जुरन छपरा सहित अन्य इलाकों में कई दुकानों पर पहुंच कर उसमें लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
हालांकि, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस के मुताबिक एक युवक ने बाइक व नकद लूट की सूचना दी थी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस की पूछताछ में युवक अपना बयान बार-बार बदल रहा था. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बाइक चोरी की शिकायत की है.