मुजफ्फरपुर : गुरुवार की रात झिटकहिया व चाणक्यपुरी मोहल्ले में हाइवोल्टेज (440) होने के कारण दो दर्जन से अधिक घरों में मोटर, फ्रिज सहित अन्य बिजली उपकरण जल गये. आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने झिटकहियां में मेन रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना पुलिस व स्थानीय जेई वहां पहुंचे.
इसके बाद बिजली दुरुस्त कर आठ बजे लाइन चालू की गयी. करीब एक घंटे तक मेन रोड जाम रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर 12 बजे से नंगे तार को कवर वायर में बदलने को लेकर बिजली बंद थी. इस कारण घर में पानी संकट की स्थिति थी. जैसे ही शाम को सात बजे अचानक हाइवोल्टेज के साथ बिजली आयी. मोहल्ले में कई घरों के बिजली उपकरण जल गये. पानी को लेकर लोग जल्दी से मोटर ऑन किया तो मोटर भी जल गया. तब हमलोगों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा.
जब हमलोग सड़क पर उतरे तो बिजली कंपनी के अभियंता भी पहुंचे और बिजली दुरुस्त करवायी. लेकिन, उनकी लापरवाही के कारण घरों में जो नुकसान हुआ उसकी भरपायी कौन करेगा. एक तो पानी खत्म था और शाम को मोटर जल गया ऐसे में कहां जाये. मामले में शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि एमआइटी स्टैंड के पास एक ट्रांसफॉर्मर के एलटी लाइन को कवर तार में निजी एजेंसी द्वारा बदला गया.
शाम को कनेक्शन के समय कुछ गड़बड़ी के कारण न्यूटरल कट गया और हाइवोल्टेज की स्थिति हो गयी. सूचना मिलते ही जेई पहुंचे और एजेंसी कर्मी के साथ मिलकर बिजली दुरुस्त करायी व रात के आठ बजे बिजली चालू हुई. करीब एक सप्ताह पूर्व भी बृज बिहारी गली में एक मोहल्ले में हाइवोल्टेज के कारण आधा दर्जन से अधिक घरों में बिजली उपकरण जल गये थे.