20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों की संपत्ति चोरी

मुजफ्फरपुर : पीएंडटी कॉलोनी रोड के दुर्गा स्थान स्थित चार परचुन की दुकान में चोरों ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना को लेकर दुकानदार अरुण,सुखदेव, अरविंद व वासुदेव ने संयुक्त रूप से मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दुकानदारों ने […]

मुजफ्फरपुर : पीएंडटी कॉलोनी रोड के दुर्गा स्थान स्थित चार परचुन की दुकान में चोरों ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना को लेकर दुकानदार अरुण,सुखदेव, अरविंद व वासुदेव ने संयुक्त रूप से मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दुकानदारों ने बताया कि वे लोग मंगलवार की रात दुकान में ताला बंद कर घर चले गये थे. सुबह लोगों से चोरी की जानकारी मिली. चोरों ने अरुण कुमार की दुकान से तीन हजार कैश सहित 10 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली.
वहीं, सुखदेव कुमार की दुकान से आठ हजार नकदी समेत 15 हजार, वासूदेव अरविंद कुमार की दुकान से करीब पांच हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदारों व लोगों का आरोप है कि मिठनपुरा पुलिस कभी भी रात में पेट्रोलिंग करने नहीं आती है. लोगों ने मिठनपुरा पुलिस की शिकायत एसएसपी से करने की बात कही है.
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला धराया
मुजफ्फरपुर. सोशल मीडिया में एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ अपशब्द लिखना युवक को महंगा पड़ गया. शिकायत मिलने पर डुमरी इलाके से आरोपित परमेश्वर साह को सदर पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानेदार सुनील कुुमार रजक ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. थानेदार ने बताया कि आरोपित ने एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया में अपशब्द टिप्पणी की थी. इसके बाद उक्त पार्टी के नेताओं ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी. इधर, आरोपित युवक ने पार्टी के नेताओं पर फंसाने का आरोप लगाया है. उसने पार्टी के नेताओं पर घर तोड़ने व पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel