मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक स्थित कुरियर कंपनी के कार्यालय में शुक्रवार को हुई पांच लाख तीन हजार रुपये लूट मामले में पुलिस को स्थानीय गिरोह के अपराधियों की संलिप्तता मिली है. पुलिस को छानबीन के दौरान शहर के एक अपराधी के शार्गिदों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आई है. काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने लूट के दौरान सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरों की पहचान के लिए जिले के कई थाना से संपर्क साधा है.
पुलिस सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर अपराधी को चिह्नित कर लेने का दावा कर रही है. पुलिस की माने तो लूटेरा पिछले कई दिनों से उसी इलाके में देखा जा रहा था. स्थानीय गिरोह के अपराधियों की मिली भगत की बात सामने आने के बाद उस इलाके में पुलिस सादा लिबास में लोगों से जानकारी जुटा रही है.
पुलिस को जानकारी मिली है कि एक लॉज में तीन दिन पूर्व कुछ संदिग्ध आकर रूके थे. इसके बाद पुलिस लॉज व किराये पर रह रहे युवकों का सत्यापन में जुट गई है. जानकारी हो कि, उक्त कुरियर कंपनी के कार्यालय पर पिस्टल व चाकू से लैस तीन लुटेरों ने धावा बोला था. भय दिखाकर काउंटर से पांच लाख तीन हजार रुपये लूट लिये थे. तीनों अपराधी कार्यालय से थोड़ी दूर बाइक खड़ी कर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. इसके बाद तीनों अपराधी एक ही बाइक से गली के रास्ते से भाग निकले थे.