Advertisement
मुजफ्फरपुर : सीएम ने बनाया कर्पूरी के सपनों का बिहार : मंत्री
मुजफ्फरपुर : पटना में होने वाली कर्पूरी ठाकुर जयंती में भागीदारी के लिए शनिवार जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने की. बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी भी मौजूद थे. पार्टी प्रवक्ता कुमारेश्वर ने बताया कि बैठक में जयंती की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस मौके पर मंत्री […]
मुजफ्फरपुर : पटना में होने वाली कर्पूरी ठाकुर जयंती में भागीदारी के लिए शनिवार जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने की. बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी भी मौजूद थे. पार्टी प्रवक्ता कुमारेश्वर ने बताया कि बैठक में जयंती की तैयारी की समीक्षा की गयी.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के सपनों का बिहार बनाया है. इसके लिए अतिपिछड़ा समाज उनके प्रति कृतज्ञ है.
इस कृतज्ञता को दिखाने के लिए 24 जनवरी को बड़ी संख्या में अतिपिछड़ा समाज के लोग पटना पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने आबादी के हिसाब से हमें सम्मानित करने का काम किया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर जिले के अतिपिछड़ा समाज में उत्साह है. बैठक में संजय मालाकार, अमरनाथ चंद्र वंशी, कारी साहू, किरण देवी महतो, दीपक कुमार, लालबाबू सहनी, दिलीप सहनी, राजू महतो, रविंद्र मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement