Advertisement
मुजफ्फरपुर : ड्रीम कॅरियर के शुभम को जेईई मेंस में 99.1 परसेंटाइल
मुजफ्फरपुर : जेईई मेंस में ड्रीम कॅरियर के छात्र शुभम सौरभ को 99.1 परसेंटाइल आये हैं. संस्थान के अन्य छात्र फैजान, आयुष, साकेत, आर्यन, सत्यम, आलोक, हर्ष, अक्षांस, शिवांक को भी 90 परसेंटाइल से ऊपर अंक आये हैं. जीनियस क्लासेज के सुशांत को 98 परसेंटाइल : जेईई मेंस में जीनियस क्लासेज के सुशांत ने 98 […]
मुजफ्फरपुर : जेईई मेंस में ड्रीम कॅरियर के छात्र शुभम सौरभ को 99.1 परसेंटाइल आये हैं. संस्थान के अन्य छात्र फैजान, आयुष, साकेत, आर्यन, सत्यम, आलोक, हर्ष, अक्षांस, शिवांक को भी 90 परसेंटाइल से ऊपर अंक आये हैं.
जीनियस क्लासेज के सुशांत को 98 परसेंटाइल : जेईई मेंस में जीनियस क्लासेज के सुशांत ने 98 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है. सुशांत के अलावा संस्थान के मिहिर कुमार, गौरव कुमार, निधि कुमारी, अंशुमान राज, अलका, सौरभ कुमार ने भी अच्छे परसेंटाइल प्राप्त किये हैं.
आरव को 94.27 परसेंटाइल
कांटी के आरव को जेईई मेंस में 94.27 परसेंटाइल आये हैं. उन्होंने बताया कि वह रांची में रह कर पढ़ाई करते हैं. उनकी सफलता पर उनके परिजनों और गुरुजनों ने उन्हें बधाई दी है.
ओमोगा स्टडी सेंटर कई छात्र जेईई मेंस में सफल
मुजफ्फरपुर : ओमेगा स्टडी सेंटर के 60 से अधिक छात्रों ने जेईई मेंस में सफलता हासिल की है. परीक्षा में 32 छात्रों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल हुए हैं. सफल छात्रों में गुलशन मिश्रा, आकाश दीप, अहसान, सूरज, अभिप्रीत अमन, सुधाकर राज, रिशु राज, शुभम भारद्वाज, सोमेश, संकेत उत्कर्ष, कौशिक राज, आशीष कुमार, नीलमणि शामिल हैं. संस्था के निदेशक प्रभात रंजन व प्रशांत कुंदन ने सफल छात्रों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement